समाचार सच, लालकुआं। यहां आईओसी डिपो के पास रेल लाइन पर एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला है। मृतक युवक शव कमर से कटा हुआ है। पुलिस के मुताबिक उसकी ट्रेन की चपेट में आने की संभावना जता रही है। जांच पड़ताल के बाद अभी बहरहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर से लगभग एक किमी दूर लालकुआं और आईओसी डिपो के बीच रेल पटरी में लगभग 30 वर्षीय युवक का बीचों-बीच से कटा हुआ शव मिलने की सूचना पर लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा और जीआरपी लालकुआं की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लिया तथा शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए।
कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टिया रात्रि में गुजरने वाली रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत होने का अंदेशा है। पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। इधर इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
![Ad](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2025/02/Ad-DPS.jpeg)
![](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2023/01/Ad-CommerceClasses.jpeg)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440