समाचार सच, हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के राजपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र के एक बंद कमरे में जला हुआ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घर के भीतर से बदबू आने के बाद क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़कर जले हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का मानना है कि करंट लगने से व्यक्ति का शव पूरी तरह जल गया होगा।
जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय सुरेश का राजपुरा चौकी क्षेत्र का निवासी है। कुष्ठ आश्रम में उसके भाई का मकान है। वह अपने भाई से अलग मकान के कमरे में रहता था। शुक्रवार को दिन सुरेश के कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों को शक हुआ उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शीघ्र ही मौके पर पहुंच कर बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर देखा कि सुरेश का जला हुआ शव जमीन पर पड़ा है और बिजली का बोर्ड व तार नीचे गिरी हुई है। पुलिस का मनाना है कि शायद वह बिजली ठीक कर रहा होगा तभी वह करंट की चपेट में आ गया होगा। जिस कारण उसका शरीर जल गया होगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भिजवाया। बताया जा रहा है कि उसकी शादी नहीं हुई थी। इधकर पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440