
समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के रोडवेज बस स्टेशन के समीप बुधवार को एक होटल के कमरे में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से चिंकूड़ा, पटगलिया महरा गांव निवासी 54 वर्षीय राधा कृष्ण जोशी पुत्र रमेश चन्द्र जोशी बीती शाम यहां रोडवेज स्टेशन के समीप स्थित एक होटल के कमरे में ठहरा था। बुधवार को जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला को स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इस पर मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर राधाकृष्ण का शव पड़ा मिला। उसके जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि मृतक जल संस्थान में कार्यरत था। पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440