लालकुआं के होटल में मिली हल्द्वानी की लापता युवती का शव, फैली सनसनी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बीते दिवस हल्द्वानी से लापता युवती का शव लालकुआं के एक होटल में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। Body of missing girl from Haldwani found in hotel

Ad Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी डहरिया निवासी 30 वर्षीया याशिका पाहुआ बीते दिवस 7 अक्टूबर को सुबह अपनी स्कूटी संख्या-यूके 04 ए- के 5372 से घर से निकली थी। देर शाम तक घर ना पहुंचने पर उनके परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सोशल मीडिया पर भी उसकी फोटो के साथ लापता होने की सूचना प्रसारित की गई थी। आज बुधवार को उक्त युवती याशिका पाहुआ का शव लालकुआं के जगदीश होटल में मिला है। जिससे वहां सनसनी फैल गई।

यह भी पढ़ें -   धान के खेत में किसान बने सीएम धामी, कहा- मिट्टी से जुड़ाव ही असली पहचान

होटल कर्मचारी के अनुसार याशिका ने 7 अक्टूबर को प्रातः करीब 11 बजे होटल का रूम नंबर 107 बुक कराया था। युवती ने होटल के कर्मचारियों से कहा था कि उसका नवरात्रि का व्रत है। उसे परेशान ना किया जाए, वह आराम कर रही है। सुबह वह दिल्ली को जाएगी। आज सुबह जब होटल कर्मियों द्वारा चाय देने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। होटल कर्मी युवती के कमरे का दरवाजा खोलने के प्रयास ही कर रहे थे तब तक उसकी लोकेशन देखकर उसके परिजन एवं हल्द्वानी पुलिस मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें -   क्या माथे को थपथपाने से वास्तव में कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं

इसके बाद दरवाजा तोड़ने पर कमरे के बाथरूम में उसका शव बरामद हुआ है, इसके बाद मौके पर पहुंचे लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ लव पांडे और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस मौत के कारण की जांच कर रही है। इधर मृतका मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवती की मौत पर विधायक सुमित हृदयेश ने गहरा दुख व्यक्त किया है। 

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440