समाचार सच, चमोली/देहरादून। उत्तराखण्ड के औली में सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक मयंक गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता, निवासी सेक्टर – 77, ग्रेटर नोएडा 26 जनवरी से लापता चल था। पुलिस के अनुसार, मयंक के परिजन उसे ढूंढते हुए जोशीमठ आए थे। परिजनों का कहना था कि मयंक ने उन्हें 26 जनवरी को फोन पर बताया था कि वह औली में 10 नंबर टावर के पास घूमने गया था। उसके बाद से ही परिजनों का मयंक के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया। इसके चलते वे जोशीमठ पहुंचे और होटलों व धर्मशालाओं में तलाश शुरू की।
पुलिस ने सोमवार को सुबह 10 नंबर टावर के पास खोज की तो युवक का शव मिला। वहीं, उसकी बाइक संख्या डीएल 35 सीएच 4503 रोपवे की पार्किंग में खड़ी मिली है। रोपव-वे के रजिस्टर में भी उसकी एंट्री औली जाने के लिए दर्ज है।
जोशीमठ एसआई हेमकांत सेमवाल ने बताया कि शव मयंक गुप्ता का ही है। उसका शव बर्फ में दबा था। इस बार औली में रिकॉर्ड बर्फबारी हुई है। इसके चलते हो सकता है कि ठंड के कारण उसकी मौत हो गई हो। फिलहाल जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। औली में इस साल बर्फबारी ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। वर्ष 2006 में औली में छह फीट तक बर्फ जमी थी, लेकिन इस वर्ष यहां सात फीट तक बर्फ जमी हुई है। वहीं अधिक बर्फ होने के कारण यहां पर्यटकों को प्रशासन की निगरानी में ही भेजा जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440