हल्द्वानी में रेलवे पटरी के पास वृद्ध महिला का शव मिला, ट्रेन हादसे की आशंका

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां महानगर की मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के गौजाजाली इलाके में रेलवे पटरी के किनारे झाड़ियों में एक वृद्ध महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए, जिससे अंदेशा है कि महिला ट्रेन की चपेट में आने से हादसे का शिकार हुई होगी।

यह भी पढ़ें -   घर में आग लगने से 55 वर्षीया शिक्षिका की दर्दनाक मौत, कारणों की जांच जारी

मंडी चौकी की एसआई बबीता ने बताया कि मृतका की पहचान 85 वर्षीय हंसी देवी के रूप में हुई है, जो कुष्ठ आश्रम, मोती नगर में रहती थीं और भिक्षा मांगने का काम करती थीं। महिला 1 नवंबर से लापता थीं, और रविवार को जीवनदान अस्पताल के पास झाड़ियों में उनका शव पाया गया। पुलिस को घटनास्थल से एक थैला भी मिला है।

शव की शिनाख्त के बाद वृद्धा के बेटे को देहरादून से बुलाया गया, जिन्होंने पोस्टमार्टम के बाद अपनी मां का अंतिम संस्कार कर दिया है। मंडी चौकी पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440