बाराकोट में पानी के टैंक से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी

खबर शेयर करें

समाचार सच, चंपावत। जिले के लोहाघाट तहसील अंतर्गत बाराकोट क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बंगा फर्ताेला ग्रामसभा में वर्षा जल संग्रहण के लिए बने टैंक में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

स्थानीय ग्रामीण पैदल मार्ग से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर टैंक में तैरते शव पर पड़ी। ग्रामीणों ने तुरंत पास में पोल्ट्री फार्म संचालित कर रहे सोनू वर्मा को इसकी सूचना दी। इसके बाद सोनू वर्मा द्वारा पुलिस व प्रशासन को मामले से अवगत कराया गया।

यह भी पढ़ें -   26 दिसम्बर 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सूचना मिलने पर लोहाघाट की एसडीएम नीतू डांगर, तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल तथा बाराकोट पुलिस चौकी प्रभारी एसआई हरीश प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रशासन की ओर से मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

एसडीएम नीतू डांगर ने बताया कि पानी के टैंक में एक शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच की गई है और आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   आइए जानते हैं हवन की राख के प्रमुख उपयोग

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि मृत व्यक्ति स्थानीय निवासी नहीं प्रतीत होता। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440