तीन दिन से लापता चल रहे युवक का शव सिंचाई गूल में मिला

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर के उदयपुरी बंदोबस्ती क्षेत्र में सिंचाई गूल में तीन दिन से लापता चल रहे युवक शव मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के उदयपुरी बंदोबस्ती क्षेत्र में सिंचाई गूल में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच में पुलिस युवक की पहचान जगदीश नाथ (30), पुत्र गोविंद नाथ, ग्राम भगवाबंगर क्षेत्र, रामनगर के रहने वाले से की। जांच में यह भी सामने आया कि विगत तीन दिनों से युवक लापता था और उसकी खोजबीन जारी थी।

यह भी पढ़ें -   २३ सितम्बर २०२३ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद घटना का पता चलेगा कि युवक की मौत के पीछे कौन से कारण थे और क्या हुआ था। पुलिस ने मामले की जांच के लिए परिजनों को सूचित किया है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440