हल्द्वानी उप कारागार में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी उप कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सितारगंज के वार्ड नंबर 4 सितारगंज निवासी 54 वर्षीय तुफैल अहमद पाक्सो एक्ट के आरोप में गिरफ्तार करके विगत माह की 8 जुलाई को उप कारागार हल्द्वानी लाया गया था। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह तुफैल ने अन्य कैदियों के साथ नाश्ता किया था। नाश्ते बाद वह अन्य कैदियों के साथ बैठा हुआ था। तभी अचानक वह बेहोश हो कर जमीन पर गिर पड़ा। आनन.फानन में जेल में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440