अल्मोड़ा में सड़क निर्माण के दौरान मलबा खिसका, एक मजदूर की मौत, तीन गंभीर घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा। जिले के डीनापानी क्षेत्र के मैच्छोड़ गांव के पास सड़क निर्माण कार्य के दौरान अचानक भारी मलबा खिसक जाने से बड़ा हादसा हो गया। निर्माण स्थल पर काम कर रहे चार मजदूर मलबे की चपेट में आ गए, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बेस अस्पताल अल्मोड़ा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार, सड़क निर्माण का काम सामान्य रूप से चल रहा था कि तभी पहाड़ी के ऊपरी हिस्से से भारी मात्रा में मलबा नीचे गिर पड़ा। इससे चारों मजदूर देखते ही देखते मलबे में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सक्रिय हुए और तुरंत पुलिस व एसडीआरएफ को सूचना दी।

यह भी पढ़ें -   आज 27 नवम्बर 2025 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कुछ ही देर बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम ने तीन मजदूरों को गंभीर हालत में बाहर निकाल लिया, जबकि चौथा मजदूर सबसे निचले हिस्से में दबा होने के कारण काफी देर बाद निकाला जा सका। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने राहत कार्य लगातार जारी रखा।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सूचना मिलते ही बचाव दल को तुरंत मौके पर भेजा गया। समय रहते तीन मजदूरों को बचा लिया गया, लेकिन एक मजदूर को नहीं बचाया जा सका। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त थे या नहीं।

यह भी पढ़ें -   ओखलकांडा के सुरंग गांव में ‘बाजयल’ महिला दुग्ध सहकारी समिति का शुभारंभ, आत्मनिर्भरता की ओर महिलाओं का बढ़ा कदम

स्थानीय लोगों ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों को लागू करने की मांग उठाई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का वातावरण बना हुआ है।

घायल व मृतक मजदूरों की पहचानः
-कृष्ण कुमार मेहता (38 वर्ष), पुत्र मोहन सिंह – घायल
-भावना मेहता (32 वर्ष), पत्नी कृष्ण कुमार मेहता – घायल
-गोपाल राम (45 वर्ष), पुत्र बची राम – घायल
-आनंद राम (40 वर्ष), पुत्र मोहन राम – मृत

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440