समाचार सच, मसूरी/देहरादून। मसूरी में कैमल बैक रोड पर सीवर लाइन डालते समय अचानक मलबा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दूसरा मजदूर भंगीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर घायल मजदूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम मसूरी के कैमल बैक रोड पर दुर्गा मंदिर के पास सीवर पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा था। तभी पाइप लाइन डालते समय पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा अचानक से गिर गया। इस हादसे में दो नेपाली निवासी मजदूर मलबे में दब गए। आनन-फानन में मौके पर कार्य कर रहे अन्य मजदूरों ने दोनों को बाहर निकाला। मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूरों ने आनन फानन में दोनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक शंकरपुर, थाना राजपुरा, बर्दिया, नेपाल वर्तमान पता गोकुल निवास पिक्चर पैलेस, मसूरी निवासी 24 वर्षीय मंगल थारू पुत्र लैटन थारू की मौत हो गई। जबकि चेनपुर, बर्दिया, नेपाल वर्तमान पता गोकुल निवास पिक्चर पैलेस, मसूरी निवासी 60 वर्षीय भीम बहादुर पुत्र दल बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मजदूर भीम बहादुर को एंबुलेंस के जरिए मसूरी उप जिला अस्पताल भर्ती करवाया। लेकिन घायल की नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया।
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मसूरी पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी जुटाई। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि घटना कैमल बैक रोड पर हुआ है, जहां पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा गिरने से उसकी चपेट में दो मजदूर आ गए। उन्होंने कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। अगर इस पूरे मामले में ठेकेदार की लापरवाही नजर आएगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Debris suddenly fell while laying sewer line, one laborer died due to getting buried, another seriously injured
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440