उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक बने दीपम सेठ, गृह सचिव ने जारी किए आदेश

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड पुलिस को नया नेतृत्व मिल गया है। 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को राज्य का 13वां पुलिस महानिदेशक (क्ळच्) नियुक्त किया गया है। सोमवार को गृह सचिव शैलेश बगौली ने इस संबंध में आदेश जारी किए। इस नियुक्ति से उत्तराखंड पुलिस को स्थाई नेतृत्व मिल गया है, जो राज्य की कानून-व्यवस्था को नई दिशा देने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -   ग्लिसरीन एजिंग साइन, एक्ने, डलनेस, फाइन लाइंस और ड्राईनेस जैसी समस्याएं दूर करत है, इस्तेमाल करने का बेहतरीन तरीका

दीपम सेठ की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद से ही उनके डीजीपी बनने की अटकलें तेज थीं। अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद से अभिनव कुमार कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक का पद संभाल रहे थे। लेकिन यूपीएससी द्वारा भेजे गए तीन नामों के पैनल में अभिनव कुमार का नाम शामिल नहीं किया गया, जिससे उनकी दावेदारी समाप्त हो गई। इसके बाद पैनल में पहले स्थान पर रहे दीपम सेठ को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़ें -   सीएम धामी ने किया 74 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

दीपम सेठ का अनुभव और कार्यकाल
दीपम सेठ ने उत्तराखंड और केंद्र में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विभिन्न जिलों में सेवा देने के साथ-साथ उन्होंने आईटीबीपी में भी अहम भूमिका निभाई। उनकी प्रशासनिक दक्षता और अनुभव को ध्यान में रखते हुए उन्हें उत्तराखंड का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440