दिल्लीः अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान शुरू, पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बीच भारत से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत हो गई है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देशों के बाद, दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दक्षिणी-पूर्वी जिला पुलिस के द्वारा कालिंदी कुंज इलाके में अभियान चलाया।

इस अभियान का उद्देश्य अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करना और उन्हें देश से बाहर खदेड़ना है। पुलिस ने इस दौरान संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच की और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया। इन संदिग्धों ने खुद को असम का निवासी बताया, लेकिन कोई पहचान पत्र नहीं दिखा पाए। पुलिस ने इन संदिग्धों से जानकारी एकत्र की और एफआरआरओ (फारनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस) को रिपोर्ट भेजने की योजना बनाई है।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की अहम बैठक, 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर

दिल्ली सरकार ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, अवैध घुसपैठियों के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया है, जो अगले दो महीने तक चलेगा। इस अभियान के तहत हर हफ्ते उपराज्यपाल कार्यालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें -   कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए अपनाएं ये उपाय

इस अभियान की शुरुआत के बाद, शनिवार को दरगाह हजरत निजामुद्दीन और बस्ती हजरत निजामुद्दीन के उलेमाओं और मुस्लिम नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की थी। इस प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में रह रहे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजने की मांग की थी।

अब पुलिस और प्रशासन की टीम इस अभियान को तेज़ी से जारी रखे हुए है, ताकि अवैध घुसपैठियों की पहचान की जा सके और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440