समाचार सच, देहरादून। आज उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद, जनवादी महिला संगठन व सीटू संगठन आदि द्वारा विधानसभा सत्र में अपनी मांगों को उठाएं जाने के संबंध में रैली निकाली। आंदोलनकारियों की विभिन्न मांगों को सरकार द्वारा पूरा करने के संबंध में रैली निकाली गई।
रैली के माध्यम से भाजपा सरकार से मांग की गई कि जो आंदोलनकारी चिन्हीकरण से वंचित रह गए हैं, उनका चिन्हीकरण शीघ्र किया जाए व सभी चिन्हित आंदोलनकारियो की एक समान पेंशन की जाये तथा 10प्रतिशत आरक्षण भी तुरंत लागू किया जाए।
रैली निकालने वालों मे मुख्य रूप से संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत गोसाई, जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात डंडारिया, विपुल नौटियाल, चिंतन सकलानी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अनंत आकाश, सीटू संगठन से लेखराज, रायवाला से रमेश चंद्र, श्यामलाल, भगत सिंह, श्रीमती इंदु नौडियाल, सुभागा फरसवाण, कल्पेश्वरी नेगी, पुष्पा रावत, पुष्पा उनियाल, आरती जोशी, रामेश्वरी नेगी, सुभाष शाह, जगदीश्वरी अंतवाल, शांति देवी बुटोला, मुकेश मोगा, शीला नौटियाल, यशोदा देवी, जमुना देवी, माया देवी, लक्ष्मी देवी, इंदिरा देवी, कमला थापा, गंगा थापा, मधु डबराल, पार्वती रतूड़ी, प्रमोद मंदरवाल, पुष्प लता, राजदुलारी लोधी, बालेश बवानिया, जगमोहन रावत, रामपाल, सुमित्रा देवी, कांति, सुरेश नेगी, शबनम, परवीन, गौरा देवी, राजेश्वरी, चंद्रा, निशा मस्ताना, अनीता नेगी, वी लक्ष्मी, अमित पवार आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440