समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी-कुसुमखेड़ा क्षेत्र के व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री नवीन वर्मा से मुलाकात कर नगर निगम टैक्स से जुड़ी समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि नवीन वर्मा न सिर्फ प्रदेश के व्यापारी वर्ग के शीर्ष प्रतिनिधि हैं, बल्कि सरकार में भागीदारी रखते हुए व्यापारियों की पीड़ा को भलीभांति समझते भी हैं।
ज्ञापन में मांग की गई कि नगर निगम में हाल ही में शामिल हुए नए वार्डों में पूर्व में किए गए वादे के अनुसार वर्ष 2028 तक टैक्स वसूली को स्थगित किया जाए। व्यापारियों का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर सरकार की ओर से स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी होने चाहिए ताकि क्षेत्र के छोटे-बड़े व्यापारियों को अनावश्यक आर्थिक दबाव का सामना न करना पड़े।
व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्ष वर्धन पांडे, हरीश कपिल, भास्कर त्रिपाठी, हरीश मठपाल, दीपक वर्मा, दीपक गुर्रानी, नंदाबल्लभ शर्मा और नंदन कांडपाल शामिल रहे।
नवीन वर्मा ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वह इस विषय पर शीघ्र ही जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे और समाधान सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440