समाचार सच, देहरादून। यहां बीती रात हुई मूसलाधार बारिमा ने सहस्त्रधारा, मालदेवता और टपकेश्वर मंदिर क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। सहस्त्रधारा में बादल फटने से कई दुकानें बह गईं और कई इलाकों का संपर्क मार्ग पूरी तरह टूट गया। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. वहीं दो लोगों के लापता होने की सूचना है। बारिश के चलते जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल आज बंद रखे गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

सोंग नदी ने बदला रास्ता. सड़क बह गई
सहस्त्रधारा और मालदेवता क्षेत्र में बहने वाली सोंग नदी और उसकी सहायक नदियों (बांदल, मालन, बल्डी काटली) में देर रात अचानक आई बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया। रायपुर चौक से मालदेवता की ओर जाने वाली सड़क केसर वाला के आगे करीब 70 मीटर तक बह गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रात करीब 1 बजे पुल और सड़क पर नदी का पानी बहने लगा, जिसके बाद कई लोग अपनी जान बचाकर भागे।

बादल फटने की आशंका, गांवों का संपर्क टूटा
स्थानीय लोगों का कहना है कि कतली घाट और चमरौली क्षेत्रों में बादल फटने जैसी स्थिति बनी। कई घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं. जबकि कुछ लोग नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है। मालदेवता से आगे जाने वाला मार्ग टूट जाने से देहरादून और टिहरी जिले की कई ग्राम पंचायतें मुख्यधारा से कट गई हैं।

पीएम और गृहमंत्री ने लिया अपडेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ती। दोनों ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


