उत्तराखंड के कई शहरों में मंडराने लगा डेंगू का खतरा, दून में मिले पांच मरीज

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार सहित कई शहरों में डेंगू का खतरा मंडराने लगा है। चिंता की बात है कि डेंगू केसों में इजाफा हो रहा है। डेंगू, मलेरिया व स्क्रब टाइफस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। बरसात के मौसम में पनपने वाली बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग ने चिह्नित जगहों पर सैंपलिंग व जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। देहरादून में डेंगू के पांच नए मरीज मिले हैं। जिले में अब बढ़कर मरीज 48 हो गए हैं। दून में बढ़ते मरीज विभाग एवं अस्पतालों के लिए चिंता का सबब बना है। जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि जिले में एक महिला एवं चार पुरूष में डेंगू की पुष्टि हुई है। वह विभिन्न अस्पतालों में भर्ती रहकर अब अपने घरों पर है। इनमें से दो ऋषिकेश एवं तीन दून के हैं। 21 से 58 साल तक के मरीज है। सभी क्षेत्रों में डेंगू निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440