
समाचार सच, हल्द्वानी। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर नैनीताल जिले के भीमताल के छोटा कैलाश के समीप जंगल में आग लगी होने के कारण सड़क किनारे खड़ी श्रद्धालुओं की बाइक व स्कूटी चपेट में आ गयी। आग इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन जलकर राख हो गये। बताया जा रहा है कि दोनों श्रद्वालुओं वाहन को सड़क किनारे खड़ा करके छोटा कैलाश दर्शन को गये थे। तभी यह हादसा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरात्रि पर्व के मौके पर शनिवार की सुबह हल्द्वानी डहरिया निवासी रोहित यादव पुत्र बलवान सिंह यादव अपने परिजनों के साथ छोटा कैलाश पूजा अर्चना के लिये एक्टिवा-125 संख्या-डीएल 7एससीबी-7942 तथा बुलेट क्लासिक संख्या-यूके 04जेड-4506 से गये। रास्ते में मंदिर जाने के लिये सभी श्रद्धालुओं के वाहन सड़क किनारे खड़े थे। यादव परिवार ने भी अपने दोनों वाहन वहां खड़ा करके मंदिर दर्शन को चले गये। इस बीच खड़े वाहन के समीप जंगल में आग लगी हुई थी। जंगल की आग तेज होने के कारण खड़े वाहन के पास पहुंच गयी और उक्त दोनों वाहन आग की चपेट में आ गये। जब तक नजदीक के लोग आग पर काबू पाते, एक्टिवा व बुलेट जलकर राख हो गयी। इधर जब यादव परिवार वहां पहुंचा तो यह देख कर सहम गये। घटना स्थल पर पहुंचे वन विभाग और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने उन्हें घटना से अवगत करवाया।
Devotees’ bike and scooty burnt due to forest fire near Chhota Kailash






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440