डीजीपी ने किया हल्द्वानी कोतवाली का निरीक्षण, कोतवाल चौधरी के कार्यों को सराहा

खबर शेयर करें

DGP inspected Haldwani police station, praised the works of Kotwal Chaudhary

Ad Ad

समाचार सच, हल्द्वानी। डीजीपी अशोक कुमार ने हल्द्वानी कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार कोतवाली क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था को देख संतुष्ट दिखे व कोतवाल के कार्यों की सराहना की।

ज्ञात हो कि विगत दिनों डीजीपी द्वारा जहां रूद्रपुर कोतवाली का निरीक्षण किया था और वहां की व्यवस्थाओं आदि को लेकर वह संतुष्ट नजर नहीं आये वहीं हल्द्वानी कोतवाली का निरीक्षण कर वहां की चाक चौबंद व्यवस्था को देख वह संतुष्ट नजर आये तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके द्वारा मालखाना, मेस आदि का गहनता से निरीक्षण किया, कोतवाली में निरीक्षण के लिए पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार को सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कोतवाली का बारीकी से जायजा लिया। डीजीपी ने मालखाने, मेस, और असलहाखाने के साथ ही अभिलेखों के रखरखाव का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कोतवाली में आगंतुकों और महिलाओं के लिए बनाए गए हेल्पडेस्क की डीजीपी ने तारीफ की और कोतवाली क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था को देख संतुष्ट नजर आए। साथ ही कोतवाल हरेंद्र चौधरी के कार्यों को भी सराहा। निरीक्षण के दौरान आईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी क्राइम डॉ जगदीश चन्द्र, एसपीसिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440