होली पर मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई, धामी सरकार ने चलाया विशेष अभियान

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने होली के त्योहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। खाद्य संरक्षा और औषधि नियंत्रण प्रशासन के आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के आदेश पर पूरे प्रदेश में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने विशेष छापेमारी दल और सचल वाहन टीमें गठित की हैं। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में लगातार जांच की जा रही है, साथ ही विजिलेंस सेल का भी गठन किया गया है, जो शिकायतों के आधार पर कार्रवाई कर रहा है।

यह भी पढ़ें -   बेहद गुणकारी है यह पत्ता आपकी स्किन की सभी परेशानियों को दूर करता है

अपर आयुक्त और ड्रग कंट्रोलर ताजबर जग्गी ने बताया कि हर जिले में नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, जो फूड इंस्पेक्टरों के माध्यम से प्रतिष्ठानों की जांच और खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग कर रहे हैं। खासकर देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में मावा, पनीर और खोया जैसे दूध से बने उत्पादों की गहन जांच की जा रही है।

प्रदेश की सीमाओं पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड से लगे यूपी के शहरों के ड्रग कंट्रोलर और फूड इंस्पेक्टरों के साथ समन्वय बनाकर संयुक्त कार्रवाई की जा रही है। देहरादून के आशारोड़ी क्षेत्र में बाहर से आने वाले दूध और दुग्ध उत्पादों की विशेष जांच की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की मिलावट को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें -   ब्रेकिंग न्यूज़ः हल्द्वानी में अब यहां मिला दूसरा शव, मचा हड़कंप, अलग-अलग स्थानों पर मिले शवों से दहशत

स्वास्थ्य विभाग ने जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें किसी खाद्य पदार्थ में मिलावट की आशंका हो तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें। प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि होली के दौरान लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री मिले।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440