धामी सरकार के बड़े फैसले, 6 प्रस्तावों पर लगी मुहर, कुक्कुट पालकों और ट्रैफिक व्यवस्था पर फोकस

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 6 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इनमें मुख्य रूप से देहरादून शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किए जाने को लेकर देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के नाम से एक स्पेशल पर्पस व्हीकल के गठन को मंजूरी मिली है. इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार ने कुक्कुट आहार सब्सिडी योजना को भी मंजूरी दे दी है. इसके तहत प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कुक्कुट पालकों को कुक्कुट आहार में सब्सिडी दी जाएगी. यानि, कुक्कुट आहार में प्रति किलो पर 10 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी.

कुक्कुट आहार सब्सिडी योजना
राज्य सरकार ने नौ पर्वतीय जिलों (अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चंपावत, पौड़ी, बागेश्वर, टिहरी, रुद्रप्रयाग) में कुक्कुट पालकों के लिए कुक्कुट आहार सब्सिडी योजना को मंजूरी दी है। वर्ष 2025-26 में ब्रायलर फार्म योजना के 816 और कुक्कुट वैली स्थापना योजना के 781 लाभार्थियों को प्रति किलो 10 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इसके लिए 2,83,85,000 रुपये का बजट आवंटित किया गया है।

देहरादून में यातायात सुधार
देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए श्देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेडश् नाम से एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) का गठन होगा। यह देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ई-बसों, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना की ई-बसों, और शहर की बस सेवा के संचालन को सुव्यवस्थित करेगा।

यह भी पढ़ें -   9 नवंबर को नहीं.. अब 11 नवंबर को आएंगे पीएम मोदी! उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष के समापन पर देहरादून में होगा भव्य आयोजन

ऊधमसिंह नगर में भूमि आवंटन
ऊधमसिंह नगर के फाजलपुर महरौला ग्राम (तहसील रुद्रपुर) में 9.918 हेक्टेयर भूमि को नियोजित कॉलोनियों और व्यावसायिक निर्माण के लिए जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के नाम मौजूदा सर्किल रेट पर आवंटित किया जाएगा।

उच्च न्यायालय में नए पद
उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल के महाधिवक्ता कार्यालय में आशुलिपिक संवर्ग में एक वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव (वेतनमान 123100-215900, लेवल-13) और एक आशुलिपिक (वेतनमान 29200-92300, लेवल-05) के पद सृजित किए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440