Uttarakhand Raksha Bandhan 2024: समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर प्रदेश की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। पुष्कर सिंह धामी ने सभी महिलाओं के लिए रक्षाबंधन के दिन रोडवेज में सफर को पूरी तरह से निशुल्क कर दिया है। महिलाएं इस दिन अपने भाइयों को राखी बांधने जाती हैं ऐसे में उनको सफर के दौरान किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क देने की जरूरत नहीं है। उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) सीपी कपूर ने इसको लेकर आज गुरुवार 8 अगस्त को आदेश जारी किए है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में हमारी बहनें अपने भाइयों को जब राखी बांधने जाती हैं तो उन्हें किसी प्रकार का कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है बहनें आराम से रोडवेज में सफर कर सकती हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अंदर उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के किराये में शत प्रतिशत छूट दी जायेगी।
उत्तराखंड परिवहन निगम की तरफ से जारी आदेश में साफ किया गया है कि रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड राज्य के भीतर उत्तराखंड परिवहन निगम बसों में महिलाएं फ्री सफर कर सकती है। उनसे कोई किराया नहीं लिया जाएगा।
परिवहन सचिव ब्रजेश संत की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया था कि इस निरूशुल्क यात्रा का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) सीपी कपूर की ओर से जारी निरूशुल्क यात्रा संबंधित आदेश के अनुसार रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को प्रदेश के भीतर उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से संचालित साधारण बसों के किराये में शत-प्रतिशत छूट दिया जाएगा। हालांकि, परिचालक की ओर से ई-टिकट मशीन से या फिर लगेज बुक से गन्तव्य का टिकट बनाया जायेगा और धनराशि की जगह पर शून्य अंकित किया जाएगा।
ये सुविधा सिर्फ उत्तराखंड राज्य के अंदर ही मिलेगी। यदि कोई महिला उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में उत्तराखंड के बाहर सफर करती है तो उसका किराया लिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440