जरूरतमंदों को डीआईजी ने उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी लॉक डाउन के बीच पुलिस की ओर से जरूरतमंदों व असहायों को मदद पहुंचाने का क्रम जारी है। जिसके तहत रविवार को डीआईजी जगत राम जोशी ने बनभूलपुरा थाने में दर्जनभर से अधिक जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की। साथ ही उन्होंने आगे भी मदद देने का भरोसा दिया।

इस दौरान डीआईजी ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद को सभी को आगे आना चाहिए। असहायों की सेवा ही सच्ची सेवा है। इस सेवा से बड़ा पुण्य और कोई नहीं है। डीआईजी ने कहा कि लॉक डाउन में प्रत्येक जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें सभी का सहयोग भी मिल रहा है। इस नेक कार्य में लोगों को बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरतमंद तक मदद इस प्रकार पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए कि इससे लेने वाले को कोई आत्मग्लानि न होने पाए। उन्होंने लोगों से जरूरतमंदों की मदद को आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान डीआईजी से एक दर्जन से अधिक जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री प्रदान की। साथ ही जरूरतमंदों को भरोसा दिलाया कि वह आगे भी जरूरत पड़ने पर उन्हें बेहिचक अपनी समस्या से अवगत कराएं, वह हरसंभव मदद को तत्पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव, फैली सनसनी
Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440