उत्तरायणी पर्व में दिखी पत्रकारिता की गरिमा, प्रेस क्लब हल्द्वानी ने किया शोभायात्रा का ऐतिहासिक स्वागत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तरायणी पर्व की भव्य शोभायात्रा के दौरान हल्द्वानी में संस्कृति के साथ-साथ सेवा और संवेदना का अनुपम दृश्य देखने को मिला। प्रेस क्लब हल्द्वानी ने शोभायात्रा का ऐसा आत्मीय और भव्य स्वागत किया, जिसने लोगों के दिल जीत लिए। ढोल-दमाऊ की गूंज और देवी-देवताओं के जयघोष के बीच पत्रकारों ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।

शोभायात्रा के स्वागत स्थल पर प्रेस क्लब के सदस्यों ने श्रद्धालुओं, कलाकारों और आम नागरिकों को ठंडे जल और ताजे फलों का वितरण कर मानवीय सेवा का संदेश दिया। लंबे मार्ग पर चल रही शोभायात्रा में यह पहल यात्रियों के लिए राहत और ऊर्जा का स्रोत बनी। सेवा कार्य के साथ-साथ सभी को मकर संक्रांति और घुघुतिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी गईं।

यह भी पढ़ें -   षट्तिला एकादशी पर भगवान विष्णु के लिए व्रत-पूजा की जाती है

इस अवसर पर प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक कैलाश जोशी, संरक्षक तारा चंद्र गुर्रानी, भगवान सिंह गंगोला, कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश जोशी, महामंत्री रवि दुर्गापाल सहित क्लब के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर आयोजन को सफल बनाया। क्लब के सदस्य पारंपरिक सौहार्द और मुस्कान के साथ अतिथियों और यात्रियों का स्वागत करते नजर आए।

यह भी पढ़ें -   उत्तरायणी मेले पर हल्द्वानी को मिली सौगात, आंचल का 13वां मिल्क पार्लर हुआ शुरू

स्थानीय नागरिकों ने प्रेस क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार केवल खबरों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समाज, संस्कृति और सेवा से भी गहराई से जुड़े हुए हैं। उत्तरायणी के इस पावन अवसर पर प्रेस क्लब हल्द्वानी की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया।

कार्यक्रम में अरविंद मलिक, अनुराग वर्मा, शाहबेज खान, सुशील शर्मा, एम. हसनैन, प्रवीण चोपड़ा, गिरीश गोस्वामी, मनोज पांडेय, सलीम खान, आशुतोष कोकिला सहित बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440