उत्तराखण्ड के द्वाराहाट में आपदा ने ली तीन की जान, आवासीय भवन गिरने से हुआ हादसा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/रानीखेत। उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश जहां कहर बरपाने लगी है मैदानी क्षेत्रों में रूक-रूक कर हो रही बारिश से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। जगह-जगह भूस्खलन के चलते कई गांवों का सम्पर्क एक दूसरे से कटा हुआ है। वहीं बारिश के बीच द्वाराहाट बिंता अल्मीया गांव में एक आवासीय भवन गिरने से परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अल्मोड़ा जिले में द्वाराहाट के राजस्व क्षेत्र दूनागिरी के छोटे से गांव तैलमनारी में रातभर हुई बरसात के कारण एक मकान ध्वस्त हो गया। देर रात हुई भारी बरसात के कारण मकान की ऊपरी मंजिल गिर गई, जिसमें नीचे सो रहे तीन लोगों की दबकर मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
मरने वालों में माँ चंद्रा देवी और दो पुत्रियां 17 वर्षिय कमला और 12 वर्षीय पिंकी शामिल हैं। इस हृदयविदारक घटना में पिता रमेश राम और बेटा बच गए हैं। पुलिस और आपदा बचाव दल के साथ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय विधायक महेश नेगी भी मौके पर पहुच गए हैं पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी ने घायलों को तत्काल उपचार और मृतकों के लिए मुआवजा देने का निर्देश जारी कर दिया है। घायलों का रानीखेत के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतकों का पोस्ट मॉर्टम भी रानीखेत में हो रहा है।
इस मौसम की कमोबेश पहली बारिश में ही रमेश राम का जीर्ण-शीर्ण घर मंगलवार की देर रात्रि करीब 11 बजे ढह गया। उस समय घर में रमेश के प्रशासन ने सूचना मिलने पर रात्रि में ही गांव में बचाव-अभियान चलाया। घर में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अलबत्ता, जब तक मां चंद्रा देवी और बेटी कमला को मलबे से बाहर निकाला जा सका, तक तक वे दम तोड़ चुकी थीं। जबकि दूसरी बेटी पिंकी ने रानीखेत के अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ा। रमेश बच गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। परिवार के एक अन्य सदस्य के बचने का समाचार है।

यह भी पढ़ें -   3 जनवरी को हल्द्वानी में लगेगा ट्रैफिक ब्रेक! नगर कीर्तन के चलते पूरा शहर रहेगा डायवर्ट, बाहर निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर...
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440