समाचार सच, उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते दिन उत्तरकाशी के एक दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे, जहां यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र, गंगाजली और प्रसाद भेंट किया। प्रतिनिधिमंडल ने धामों के विकास में राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की और कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के विस्तार और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान की भरपाई और धामों की सुरक्षा हेतु आपदा मद से धनराशि जल्द स्वीकृत की जाएगी। इसके अलावा, यमुनोत्री में हेलीपैड निर्माण, हेली सेवा, और जानकीचट्टी-यमुनोत्री क्षेत्र को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव भी जल्द धरातल पर उतारने की योजना है।
मुख्यमंत्री ने यमुनोत्री रोपवे परियोजना को प्राथमिकता देते हुए इसके निर्माण को पीपीपी मोड में तेजी से शुरू कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस परियोजना को लेकर शासन स्तर पर शीघ्र ही बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि योजना पर त्वरित निर्णय लिया जा सके।
प्रतिनिधिमंडल ने गंगोत्री में हेलीपैड के विस्तार, मुखवा-जांगला सड़क की स्वीकृति और बाढ़ सुरक्षा कार्यों की स्वीकृति की भी मांग रखी। मुख्यमंत्री ने इन मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वासन दिया कि सभी योजनाओं को जिला प्रशासन के सहयोग से शीघ्र धरातल पर उतारा जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440