वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न, ‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ की तैयारियों पर हुई चर्चा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति हल्द्वानी की कार्यकारिणी की बैठक समिति के सभागार (पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुस्तकालय भवन) में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर पांडे ने की, जबकि संचालन महामंत्री डी.के. पांडे द्वारा किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक परिषद उत्तराखंड (राज्य मंत्री प्रतिष्ठा) के माननीय उपाध्यक्ष नवीन वर्मा ने भी विशेष रूप से भागीदारी की। बैठक में मुख्य रूप से आगामी अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (1 अक्टूबर 2025) मनाने की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। चूँकि उस दिन रामनवमी भी है, अतः निर्णय लिया गया कि यह आयोजन उसी दिन दोपहर 3 बजे से समिति सभागार में आयोजित किया जाएगा। इसमें समिति के सभी सदस्यों की पूर्ण उपस्थिति अपेक्षित है। बैठक के अंत में समिति के स्थायी सदस्य एवं क्रियाशाला समिति हल्द्वानी के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय देवी दत्त पंत के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की गई तथा उनकी पुण्यात्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया।

यह भी पढ़ें -   १६ सितम्बर २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

आज की बैठक में डी. के. बल्यूटिया, डी. के. पंत, पी.एस. जंतवाल, आनंद सिंह भाकुनी, ललित मोहन लोहनी, रेवरेन्ड एच.पी. जोसेफ, आर. एस. ऐरी, दिनेश चंद्र पंतोला, मोहन चंद्र बुडलाकोटी, मोहन सिंह जंतवाल, भैरव दत्त जोशी, विष्णु सिंह रावत, एस.के. अग्रवाल, श्रीमती भगवती बिष्ट सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -   कैस्टर ऑयल के फायदे हेल्थ के लिए चाहते हैं तो जान लें कैसे करें इस्तेमाल

अध्यक्ष भुवन भास्कर पांडे एवं महामंत्री डी.के. पांडे ने बैठक को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440