समाचार सच, हल्द्वानी। उधमसिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में शराब पीने को लेकर पति-पत्नी के बीच में विवाद हो गया। बाद में पति ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़ने पर उसे हल्द्वानी डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर फार्म सितारगंज रोड किच्छा निवासी भगवान दास पुत्र बलवंत सिंह शराब पीने का आदी है। मंगलवार को शराब पीने को लेकर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो उसने जहर गटक लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर परिजन पहले से रुद्रपुर ले गए लेकिन हालत को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हल्द्वानी डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



