कोचिंग सेंटरों को जिला प्रशासन ने जारी की गाइड लाईन, इस तिथि से खुलेंगे सेंटर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से बंद कोचिंग सेंटरों को 21 नवम्बर से खोलने के लिए जिला प्रशासन ने गाइड लाईन जारी कर दी है। इसके तहत 16 वर्ष से अधिक के छात्र ही कोचिंग सेंटर जा सकेंगे। इसके लिए अभिभावकों की लिखित अनुमति अनिवार्य होगी। साथ ही कोचिंग सेंटर खोलने से पूर्व सेनिटाईज करने अनिवार्य होंगे। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में समस्त गतिविधियों के साथ-साथ शिक्षण संस्थान भी बंद हो गए थे। अनलॉक प्रक्रिया में धीरे-धीरे समस्त गतिविधियां संचालित होने लगी। लेकिन शिक्षण संस्थानों को बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बंद ही रखा गया था। इस बीच स्कूल-कॉलेजों के खुलने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। इसके चलते अब 21 नवम्बर से कोचिंग सेंटरों को खोलने की अनुमति शासन ने प्रदान की है। जिसके लिए नैनीताल जिला प्रशासन ने गाइड लाईन जारी कर दी है।
जिलाधिकारी सविन बंसल के अनुसार कोचिंग सेंटरों में मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग और दो गज की दूरी आदि नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही कक्षा 10वीं या अधिक की कक्षा, 16 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को उनके माता-पिता की लिखित सहमति पर ही कोचिंग संस्थानों में अध्ययन हेतु जाने की अनुमति होगी। खोलने से पूर्व कोचिंग सेंटरों को सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा। साथ ही किसी विद्यार्थी व शिक्षक में खांसी, बुखार या जुकाम के लक्षण मिलने पर उन्हें संस्थान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला प्रशासन की गाइड लाईन के अनुसार कोचिंग सेन्टरों में दो बैचों के बीच 30 मिनट का अन्तराल रखा जाएगा और विद्यार्थियों को 6 फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। विद्यार्थियों की संख्या व सामाजिक दूरी दृष्टिगत कोचिंग सेन्टरों की उपलब्ध क्षमता के 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को एक दिन पाली में बुलाया जाए तथा अवशेष 50 प्रतिशत विद्यार्थियोें को अगले दिन की पाली में बुलाया जाए। जिलाधिकारी ने सभी कोचिंग सेन्टरों को कोविड-19 की गाइड लाईन का पालन करने के निर्देश दिये हैैं।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440