समाचार सच, हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को धान क्रय केन्द्र कुंवरपुर गौलापार व लाखनमण्डी चोरगलिया का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के सभी धान क्रय केन्द्रों में दो दिन में सुचारू इंटरनेट व्यवस्था के साथ ही क्रय केन्द्रो पर आने वाले काश्तकारों हेतु शुद्व पेयजल व्यवस्था कराने के निर्देश एआर को-आपरेटिव को दिये। निरीक्षण के दौरान कुंवरपुर व लाखनमण्डी धान क्रय केन्द्रों पर काश्तकारों की लम्बी लाइन को देखते हुये जिलाधिकारी ने में अतिरिक्त एक-एक और तौलकांटा स्थापित करने की स्वीकृति मौके पर दी। साथ ही उन्होंने केन्द्र सचिव को प्रधान व जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर श्रमिक बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों मे काश्तकारो का पंजीयन व जारी टोकन पर केन्द्र सचिव के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से किये जाएं। डीएम ने निर्देश दिये कि नमी का आंकलन करते हुये कॉमन धान 1868 रूपये प्रति कुन्टल एवं ग्रेड ए धान का मूल्य 1888 रूपये प्रति कुन्टल समर्थन मूल्य मानकों के आधार पर लिया जाए। काश्तकारों द्वारा पतला धान क्रय केन्द्रों द्वारा नही खरीदने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एआर को-आपरेटिव व सचिव क्रय केन्द्र को काश्तकार का धान मण्डी लैब से मेजरमेंट कराकर लिखित रूप मे काश्तकार को देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्रों पर किसानों की समस्याएं भी जानी। इस पर काश्तकारों ने लाखनमण्डी केन्द्र केे ऊपर टीनसैड बनाने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने एआर कोआपरेटिव को शीघ्र आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश मौके पर दिये। उन्होेंने धान क्रय केन्द्र प्रभारियोें को कड़े निर्देश दिये कि यदि क्रय केन्द्रों में कोई भी शिकायत मिली तो सम्बन्धितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वे धान क्रय केन्द्रों का नियमित औचक निरीक्षण करें। निरीक्षण दौरान उपजिलाधिकारी विवेक राय, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ धनपत कुमार, तहसीलदार नितेश डागर,सीओ लालकुआ बीएस भाकुनी,एआर को-आपरेटिव बलवन्त सिंह मनराल, सचिव प्रकाश बेलवाल, डुंगर सिंह, ललित गुणवन्त, प्रधान कमल दुर्गापाल, हेम चन्द्र बजेठा आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










