समाचार सच, हल्द्वानी। जिलाधिकारी की संस्तुति पर बनभूलपुरा पुलिस ने गौकशी कर अवैध धनोर्पाजन करने वाले तीन अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि क्षेत्र में गौकशी करने वाला गिरोह सक्रिय है। इस गैंग का लीडर उस्मान कुरैशी पुत्र कमालुद्वीन उर्फ कलुवा कुरैशी निवासी लाइन नंबर 13, आजाद नगर रहा है। उसके खिलाफ गौकशी के तीन अभियोग दर्ज हैं। जबकि इसके साथी इमरान कुरैशी उर्फ राजू पुत्र सलीम कुरैशी निवासी छोटी रोड पप्पू का बगीचा इन्द्रानगर व 3-शहजाद कुरैशी पुत्र दिलशाद कुरैशी निवासी छोटी रोड इन्द्रानगर के खिलाफ एक-एक केस दर्ज हैं। इतनी गतिविधियों को देखते हुए इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से पत्राचार किया गया। जिलाधिकारी की संस्तुति पर तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440