District Panchayat Raj officer caught taking bribe of one lakh in Rudrapur
समाचार सच, हल्द्वानी/रूद्रपुर। पुलिस सतर्कता अधिष्ठान द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को शिकायत पर एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा राज्य में भ्रष्टाचार के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के अन्तर्गत जारी किये गये टोल फ्री नम्बर-1064 में प्राप्त शिकायत पर निदेशक सतर्कता, उत्तराखण्ड के आदेशानुसार आज गुरूवार को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी, नैनीताल आईपीएस प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में और पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर अनिल मनराल के दिशा निर्देशन में विजिलेंस टीम द्वारा निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में शिकायतकर्ता की शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी रूद्रपुर, रमेश चन्द्र त्रिपाठी पुत्र गंगा प्रसाद त्रिपाठी हॉल निवासी क्वार्टर 05 आफिसर्स कालोनी, विकास भवन के पीछे स्मार्ट बाजार रूद्रपुर की पार्किंग में शिकायतकर्ता से एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
शिकायतकर्ता ने सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत की थी कि उसके द्वारा की गई उपकरणों की सप्लाई / कार्याे के भुगतान के एवज में जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा एक लाख रूपया की रिश्वत की मांग रहे हैं। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस कार्यालय में भी प्रार्थना-पत्र दिया। शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच कराने पर शिकायत सही पाये जाने पर निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम द्वारा रमेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी, रूद्रपुर को शिकायतकर्ता से एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। ट्रैप टीम में ट्रैप प्रभारी ललिता पाण्डे के अतिरिक्त निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, निरीक्षक हेम चन्द्र पाण्डे, हे०कां० जगदीश सिंह बोहरा, नवीन कुमार एवं कानि0 गिरीश चन्द्र जोशी शामिल रहे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440