समाचार सच, बागेश्वर। जिला खेल अधिकारी चंद्र लाल वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव अपन आवास में पड़ा हुआ मिला है। जिससे आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है। फिलहाल अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस कहना है कि जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों को पता चल पायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिला क्रीड़ाधिकारी 59 वर्षीय सीएल वर्मा मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के टकना के रहने वाले थे। वर्तमान में बागेश्वर के रामनगर में सरकारी आवास में रहते थे। आज सुबह जब देर तक अपने कार्यालय नहीं पहुंचे तो उनका ड्राइवर उनके आवास पर पहुंचा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने आवाज लगायी तो अंदर से कोई प्रति क्रिया नहीं आयी तो उसने मोबाइल पर फोन करने पर वर्मा ने रिसीव नहीं किया। ड्राइवर को शक हुआ उसने इसकी सूचना पुलिस व विभाग को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर गयी तो देखा चंद्र लाल वर्मा फर्श पर अचेत अवस्था पर पड़े थे। जांच पड़ताल में मालूम चला कि उनकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। उनके निधन की सूचना पर अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी समेत अन्य लोग उनके आवास पर उमड़ पड़े। इधर परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैै।
जानकारी मिली है कि अगले साल 30 अप्रैल 2024 को सेवा निवृत्त होने वाले थे। पुलिस ने बताया कि खेल अधिकारी सीएल वर्मा का शव उनके सरकारी कमरे से बरामद हुआ है। उनका आवास का दरवाजा अंदर से बंद था। वे फर्श पर मृत मिले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा।
District Sports Officer dies in suspicious circumstances in Uttarakhand, dead body found in closed room


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440