समाचार सच, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्य सेवक संवाद कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग शादी अनुदान एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का सॉफ्टवेयर लॉन्च किया और समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत दी जा रही पेंशन की 5वीं किस्त का ऑनलाइन भुगतान किया।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि दिव्यांग युवक-युवती से विवाह करने पर प्रोत्साहन अनुदान राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है। साथ ही, कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु आय सीमा को समाप्त करने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद में वृद्धाश्रम की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के सशक्तिकरण के निरंतर प्रयास हो रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश में 96 हजार से अधिक दिव्यांगों को पेंशन दी जा रही है।
सीएम ने कहा कि कई बार नीतियां तो बन जाती हैं लेकिन वास्तविक लाभ तभी मिलता है जब योजनाएं पूरी पारदर्शिता से पात्र लाभार्थियों तक पहुँचें।
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, विधायक श्री खजानदास, श्रीमती सविता कपूर, मेयर देहरादून श्री सौरभ थपलियाल, उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद श्री नवीन वर्मा, श्रीमती शांति मेहरा, सचिव समाज कल्याण श्री श्रीधर बाबू अदह्यांकी, अपर सचिव श्री प्रकाश चन्द्र, निदेशक समाज कल्याण श्री चन्द्र सिंह धर्मशक्तू, निदेशक जनजाति कल्याण श्री संजय टोलिया उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440