समाचार सच, हल्द्वानी। यहां जजफार्म स्थित बिजी बीज़ स्कूल में दीपावली का उत्सव बहुत ही हर्षाेल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस विशेष कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मी-गणेश पूजा और प्रार्थना से हुई, जिसे स्कूल की निदेशक रश्मि रौतेला ने दीप प्रज्वलन के साथ उद्घाटित किया। दीपावली मेले में छात्रों, शिक्षकों, और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने अंधकार पर प्रकाश की जीत, अज्ञान पर ज्ञान, और बुराई पर अच्छाई का संदेश दिया। अभिभावकों ने गरबा नृत्य से मेले में आनंद और भी बढ़ा दिया।
मेले में विभिन्न प्रकार के स्टेज गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को उपहार भी प्रदान किए गए। इस आयोजन में कई प्रकार के खाने-पीने के स्टॉल, हस्तनिर्मित सजावट के सामान और मनोरंजक खेलों के स्टॉल छात्रों द्वारा लगाए गए, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बने रहे। छात्रों को जीवन में अच्छे कर्मों की प्रेरणा देते हुए उन्हें दीपावली का महत्व समझाया गया।
विद्यार्थियों को प्रेरित कर संदेश दिया कि हमारा भाग्य हमारे कर्मों से परिभाषित होता है और इसलिए हमें जीवन में हमेशा सही काम करने चाहिए। हमें हमेशा भगवान राम से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने मन के अंधकार को दूर करने के लिए ज्ञानरूपी प्रकाश का दीपक जलाना चाहिए। इस उत्सव पर दीपावली का त्योहार सुरक्षित तरीके से मनाने की सलाह दी पर्यावरण बचाने के लिए दिवाली पर तेज आतिशबाजी नहीं कर सुखद व स्वच्छ दिवाली मनाने का संदेश सभी को दिया गया। इस दौरान बच्चों को प्रदूषणमुक्त दिवाली मनाने की शपथ दिलाई गई। स्कूल प्रशासन ने स्टूडेंट्स को कहा कि दीपावली का त्योहार खुशियों और सुख-समृद्धि का त्योहार है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवीन्द्र कुमार रौतेला, सुरेश रौतेला, महिपाल रौतेला, ओम पाल रौतेला, महेश जोशी, अकेडमिक कोर्डिनेटर बीबी जोशी, कॉर्डिनिटर प्रदीप मित्रा, एससी मिश्रा, अश्वनी सारस्वत, तुलिका रस्तोगी, अनिका वर्मा, एसएस कपकोटी, दीपक जोशी, मनीषा जोशी, गीता कर्णाटक, मंजरी मेहरा, स्नेहा भट्ट, नीमा पाण्डेय, सारिका मेसी, मंजू जोशी, गरिमा लोहनी, गरिमा सेठी, हेमा तिवारी, दशमीत कौर, गुरनीत कौर, प्रभा रजवार, आई डी जोशी, नन्द किशोर, मनीषा गुप्ता, रीना आर्य, लीला रावत, ज्योत्सना आर्य, प्रिया जोशी, वर्षा सहदेव, श्रद्धा रौतेला, शेखर पंत आदि समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440