समाचार सच, हल्द्वानी/नैनीताल। त्यौहार शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। इसके लिए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने त्यौहारों के मद्देनजर नैनीताल, भवाली व भीमताल के लिए उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, हल्द्वानी नगर/ग्रामीण क्षेत्र व लालकुआं के लिए उपजिलाधिकारी विवेक राय, कालाढूंगी के लिए उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, रामनगर के लिए उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल, कोश्यांकुटौली के लिए उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन व काठगोदाम के लिए तहसीलदार हल्द्वानी, धारी/खनस्यूं के लिए तहसीलदार खनस्यूं तथा बेतालघाट के लिए तहसीलदार बेतालघाट की तैनाती की है। सभी मजिस्ट्रों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों मे भ्रमण कर स्थिति का मूल्यांकन करते हुये पुलिस अधिकारियों से सांमजस्य बनाकर नियमानुसार उचित कार्यवाही करें। साथ ही दीपावली पर आतिशबाजी, विस्फोटक पदार्थों के परिवहन सम्भरण व बिक्री में प्रभावी प्रतिबन्धोें का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने तैनात मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने क्षेत्र में उपलब्ध फायर बिग्रेड (अग्निशमन वाहन एवं यंत्र) पूर्व रूप से कार्यशील स्थिति में रख लें। साथ ही सभी मजिस्ट्रेटों को दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश भी दिये हैं। कहा है कि दीपावली पर्व के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के शासनादेशों व गाईडलाइन्स का अनिवार्य रूप से अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










