डीएम गर्ब्याल ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याएं, दिये दूरभाष में अधिकारियों को शीध्र समस्याओं के निस्तारित के आदेश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने कैम्प कार्यालय में जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याएं सुनी और दूरभाष में संबंधित अधिकारियों को समयावधि में समस्याओं का निस्तारित करने आदेश दिये, साथ ही इस बावत उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिये है। आज बुधवार को यहां हल्द्वानी कैम्प कार्यालय जनता दरबार में फरियादियों द्वारा राजस्व, अतिक्रमण, सड़क, विद्युत, नजूल भूमि, पेयजल, अतिक्रमण, पेंशन आदि से सम्बन्धित 52 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई।

ग्राम प्रधान ककोड़ डीकर सिंह ने अपने आवेदन में अवगत कराया कि विकास खण्ड ओखलकाण्डा में अस्थायी खण्ड भवाली के अन्तर्गत मोटर मार्ग खनस्यू से पतलोट, अमजड, मीडार, रीठा साहिब, चम्पावत ताकिल मोटर मार्ग में खुटका गधेरे में विगत अक्टूबर 2021 में आपदा आने से कॉजवे बह जाने के कारण ग्रामवासिंयों के आवगमन के साथ-साथ फल, सब्जी मण्डी के लिए नही जा पाने के कारण किसानों को परेशानियों से सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से कॉजवे निर्माण कराने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को सर्वे बनाकर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।
ओखलकांडा, पतलोट निवासी आन सिंह मटियाली ने अवगत कराया कि अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली विद्यालय पतलोट के मुख्य द्वार एवं 900 मीटर चाहरदीवारी तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति दे दी गई थी, लेकिन आज तक कार्य प्रारम्भ नही हो पाया। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जिला योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

अध्यक्ष श्रीराम कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी ने आवेदन द्वारा अवगत कराया कि ग्राम करायत चतुर सिंह के अन्तर्गत जयश्री राम कॉलोनी में सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है आम जनमानस को चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, डामरीकरण की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को जांच कर स्टीमेट बनाने के निर्देश दिये। देवलचौड निवासी तारा देवी ने प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि उनके पति उत्तराखण्ड परिवहन निगम में सहायक कोषाध्यक्ष के पद पर कार्य करते थे, वर्ष 2018 में उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई थी, उन्होंने मृतक आश्रित कोटे से नियुक्ति देने की प्रार्थना की। जिस पर जिलाधिकारी ने आरएम रोडवेज को नियमानुसार नियुक्ति देने के निर्देश दिये।
जवाहर ज्योति दमुवांढूगा निवासी मनोज गोस्वामी ने अपने पत्र के द्वारा अवगत कराया कि जवाहर ज्योति मल्ला चौफुला वार्ड न-2 कालीका मन्दिर के पास भू माफियाओं द्वारा मिट्टी का खुदान कर अवैध प्लाटिंग की जा रही है, जिससे बरसाती नाले का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को जांच करने के निर्देश दिये।
जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440