चौराहों पर चौड़ीकरण के बीच राहगीरों की बढ़ी परेशानी, मलबे और मिट्टी ने सड़क को किया दुर्गम

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के नैनीताल मार्ग पर चौराहे के आसपास सड़क चौड़ीकरण और नालियों का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्योें में ठेकेदार की लापरवाही देखी जा रही है।
कालाढूंगी चौराहे के पास श्री कालूसिद्ध मंदिर से सरस पार्किंग तक नालियों का निर्माण पूरा होने के बाद ठेकेदार द्वारा मिट्टी और मलबा सड़क किनारे छोड़ दिया गया। मलबे के ढेर और मिट्टी-पत्थरों से राहगीरों का आवागमन मुश्किल हो गया है।
इस अव्यवस्था के कारण कई राहगीर और समीप के दुकानदार चोटिल हो चुके हैं।

गुणवत्ता पर सवालः
निर्माण कार्य में सीमेंट और बजरी का सही उपयोग न होने से नालियों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
तीन से चार दिन बीतने के बावजूद मलबा नहीं हटाया गया, जिससे यह स्थिति और विकट हो गई है। ऐसे में सड़क किनारे पड़े मलबे और मिट्टी के ढेर किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकते हैं।
16 जनवरी को मुख्यमंत्री का रोड शोः
कल यानी 16 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में विशाल रोड शो में शामिल होंगे। इस मार्ग की अव्यवस्था से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, जो आयोजन की सफलता और सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है।
समाचार सच न्यूज पोर्टल की अपीलः
डीएम महोदया से आग्रह है कि मार्ग की अव्यवस्था को तुरंत ठीक किया जाए ताकि किसी संभावित हादसे से बचा जा सके और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कोई बाधा न आए।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440