समाचार सच, हल्द्वानी। डॉ0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में प्रसूता के उपचार में लापरवाही को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। डीएम ने इस मामले में जांच समिति गठित की है। यह समिति एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। डॉ0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में मंगलवार को एक महिला को प्रसव पीड़ा के चलते लाया गया। जहां उसका ऑपरेशन होना था। बताया जाता है कि इस बीच करीब प्रसूता के करीब दो घंटे तक बेहोश में रहने के बावजूद कोई भी चिकित्सक नहीं आया। इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने जांच कमेटी गठित की है। इस पूरे प्रकरण की जांच निदेशक कुमाऊं मण्डल विकास निगम, नोडल अधिकारी डॉ सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज रोहित मीणा की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली ऋचा सिंह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी/आईडीएसपी नोडल डॉ. बलवीर सिंह करेंगे। डीएम ने इस घटना में बरती गई लापरवाही, संवेदनहीता व संवेदनशीलता आदि की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। जांच समिति को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि घटना के दोषियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर एक सप्ताह के अन्दर आख्या प्रस्तुत की जाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










