समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। देवशयनी एकादशी 17 जुलाई 2024 को है। इसे हरिशयनी और पद्मा एकादशी भी कहते हैं। इस दिन से 4 माह के लिए विष्णुजी योगनिद्रा में चले जाते हैं और फिर वे कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी देव उठनी एकादशी के दिन उठते हैं। इसे प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं। यदि आप देवशयनी एकादशी के दिन करेंगे उपाय तो मिलेंगे बड़े लाभ।
देवशयनी एकादशी पर क्या करें और क्या नहीं करें?
करें ये कार्य
- इस दौरान विधिवत व्रत रखने से पुण्य फल की प्राप्त होती है और व्यक्ति निरोगी होता है।
- इस दिन प्रभु हरि की विधिवत पूजा करने और उनकी कथा सुनने से सभी तरह के संकट कट जाते हैं।
- इस दिन तुलसी और शालिग्राम की विधिवत रूप से पूजा और अर्चना करने से जीवन में शुभ होता है।
- इस दिन चावल, प्याज, लहसुन, मांस, मदिरा, बासी भोजन आदि बिलकुल न खाएं। इसे सेहत बनती है।
- इस दिन देवशयनी की पौराणिक कथा का श्रवण करें। इससे पुण्घ्य प्राप्त होगा।
लाभ
- देवशयनी एकादशी का व्रत करने से सिद्धि प्राप्त होती है।
- यह व्रत सभी उपद्रवों को शांत कर सुखी बनाता है और जीवन में खुशियों को भर देते हैं।
- एकादशी के विधिवत व्रत रखने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है।
- इस व्रत को करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
- इस व्रत को करने से शरीरिक दुःख दर्द बंद हो जाते हैं और सेहत संबंधी लाभ मिलता है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440