मंगलवार के दिन करें ये उपाय, भगवान हनुमान कर देंगे बेड़ापार

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित माने जाते हैं। मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की आराधना में अर्पित है। कहते हैं कि इस दिन सच्चे मन से जो जातक बजरंग बली का पूजा-पाठ कर उन्हें याद करता है, उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। साथ ही उसे तमाम दुख-संकटों से मुक्ति भी मिलती है। आज हम आपको मंगलवार को किए जाने वाले ऐसे ही उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी नगर निगम वार्ड 12 पार्षद प्रत्याशी राधा आर्या ने क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन के रूप में निकाली भव्य रैली

मंगलवार को किए जाने वाले उपाय

  • मंगलवार के दिन बर्ह्म मुहूर्त में उठकर नित्य के पश्चात स्नान करें. इसके बाद साफ कपड़े पहनकर हनुमान मंदिर में जाकर उनकी आराधना करें।
  • बजरंग बली की पूजा के दौरान उन्हें माला पहनाकर चोला चढ़ाएं। ऐसा करने से वे बेहद प्रसन्न होते हैं। इसके पश्चात उन्हें लड्डुओं का भोग लगाना न भूलें।
  • इसके बाद वहीं बैठकर कुछ देर हनुमान चालीसा का पाठ करें। पूजा के पश्चात लाल रंग की चीजें गुड़, शहद, लाल रंग के वस्त्र, मूंगफली और मसूर की दाल दान करें।
  • मान्यता है कि मंगलवार के दिन मंदिर में ध्वजा चढ़ाने से परिवार में आर्थिक समृद्धि बढ़ती है। साथ ही बिगड़े हुए काम अपने आप सुधरने लग जाते हैं।
  • मंगलवार को आटे के पांच दीपक बनाकर बढ़ के पेड़ के पत्ते पर रखें और उन्हें प्रज्वलित करके हनुमान जी के मंदिर में रख आएं।
  • मंगलवार शाम को नीम के पेड़ की जड़ पर जल चढ़ाएं। साथ ही चमेली के तेल का दीपक जलाना न भूलें। इससे बुरे वक्त से निजात मिलती है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440