क्या आप भी इन अंधविश्वासों को मानते हैं?

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। आप सभी ने अपने परिवार में कुछ अजीबोगरीब बातें जरूर सुनी होंगी, जिनका कोई औचित्य न होने पर भी उन पर खूब विश्वास किया जाता है। खासकर घर की बुजुर्ग औरतों से आपको घर से बाहर निकलते वक्त कुछ हिदायतें जरूर मिलती होंगी। दरअसल ये वही हिदायतें होती हैं, जो उन्हें बताई गई थीं। हमारे देश में अंधविश्वासों की कमी नहीं है।

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अंधविश्वासों की एक लंबी लिस्ट है, जिन्हें मन-बेमन हम भी मानते हैं। यह सच है कि अंधविश्वास से भरी इतनी बातें हम बचपन से सुन रहे हैं कि अब तो उनमें से कई हमें सच भी लगने लगी हैं। जानिए भारत के कुछ ऐसे लोकप्रिय अंधविश्वासों के बारे में, जिन पर ज्यादातर लोग यकीन करते हैं।

क्या आप भी मानते हैं ये अंधविश्वास?
हम सभी बचपन से किसी न किसी अंधविश्वास के साथ ही बड़े हुए हैं। ये मान्यताएं बिल्कुल निराधार होती हैं लेकिन हम फिर भी ताउम्र इन्हें फॉलो करते हैं। एक निश्चित समय के बाद ये हमारी आदत में शुमार हो जाती हैं।

1 – काली बिल्ली रास्ता काट जाए तो उस रास्ते से नहीं गुजरते हैं।

2 – खुले बाल लेकर बरगद के पेड़ के नीचे से बिल्कुल नहीं निकलना चाहिए। रात को बाल खोलकर मत रखो, इससे बुरी आत्माओं का हम पर बुरा असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें -   17 जनवरी 2026 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

3 – खुली छत पर रात में सफेद कपड़े नहीं सुखाओ। उन पर निगेटिव एनर्जी आ जाती है।

4 – अगर जूते एक के ऊपर एक रखे हुए हैं तो इसका मतलब है कि आप जल्द कहीं घूमने जाएंगी।

5 – हफ्ते के सातों दिन में से जिस दिन आपका जन्म हुआ है, उस दिन नाखून काटने से उम्र घट जाती है।

6 – अगर आपके जूते एक-दूसरे के ऊपर उल्टे पड़े हुए हैं तो इसका मतलब है कि आपका किसी से भयानक झगड़ा होने वाला है।

7 – रात को कुत्ते का अजीब और तेज आवाजें निकालने का मतलब होता है कि आस-पास कोई बुरी आत्मा है या फिर किसी की मौत होने वाली है।

8 – जिस घर में किसी की मौत हुई हो और कुछ समय बाद उस घर में कोई महिला प्रेग्नेंट हो जाए तो कहते हैं कि वही व्यक्ति दोबारा जन्म ले रहा है।

9 – अगर आपके बाएं हाथ में खुजली हो रही है तो आपको पैसे मिलने वाले हैं और अगर दाएं हाथ में खुजली हो रही है तो आप पैसे खर्च करने वाले हैं।

10 – किसी के अंतिम संस्कार से आकर तुरंत नहा लेना चाहिए। ऐसा न करने से आप पर बुरी आत्मा का असर हो सकता है।

11 – जिस खाने पर पैर लग गया हो. उसे न खाएं. ऐसा करने से आपके ससुराल वाले आपके मायके से दूर होंगे।

12 – हफ्ते के कुछ खास दिनों में नॉनवेज नहीं खाना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   जानते हैं कि हनुमान चालीसा का पाठ करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए

13 – अगर आपके घर के आस-पास उल्लू बैठा दिखा है तो मतलब है कि आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है।

14 – अगर आप किन्नरों को पैसे नहीं देते हैं तो आपके साथ कुछ न कुछ गलत हो सकता है। घर में शादी हो या किसी बच्चे का जन्म हो तो किन्नरों को पैसे देना शुभ होता है।

15 – नींबू-मिर्ची से नजर उतारना या बच्चे के बिस्तर के पास रखना और बच्चे को काला टीका लगाने से किसी की नजर नहीं लगती।

16 – शादी में दिए जाने वाले नेग के साथ एक रुपया देने से शगुन होता है यानी जिसे ये पैसे दिए जाते हैं, उसके साथ सब अच्छा होता है।

17 – जिस काम में 3 और 13 नंबर आते हों, वे बिल्कुल न करें. किसी शुभ काम में 3 और 13 की संख्या में लोगों को शामिल नहीं किया जाता है।

18 – पीरियड के दौरान अचार नहीं छूना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से अचार खराब हो जाएगा।

19 – हिचकी आने का मतलब है कि कोई आपको याद कर रहा है।

20 – कोई घर से बाहर जा रहा हो तो छींकना नहीं चाहिए. इससे उस व्यक्ति के साथ बुरा होने का डर रहता है, जो घर से बाहर जा रहा है।

21 – घर में आईना का टूटना अशुभ होता है। आईना टूटने का मतलब है कि कोई अनहोनी होने वाली है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440