
समाचार सच, देहरादून। पत्नी की मौत के बाद डिप्रेशन में चल रहे एक चिकित्सक ने गत देर रात शक्ति नहर में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि चिकित्सक क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित डाक्टर थे। इससे पूर्व भी वह शक्ति नहर में छलांग लगा चुके थे।





प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सक डॉक्टर हंसराज अरोड़ा ने शक्ति नहर में छलांग लगा दी। डॉक्टर अरोड़ा पिछले काफी समय से तनाव में थे। पत्नी की मौत के बाद से ही वह डिप्रेशन में रहने लगे थे। वह एक बार पहले भी शक्ति नहर में कूद चुके हैं। चिकित्सक शनिवार की देर रात करीब 12:00 बजे घर से अकेले शक्ति नगर पहुंचे। पुल नंबर 1 और 2 के बीच में चिकित्सक ने शक्ति नहर में छलांग लगाई, जिसके बाद वह डूब कर लापता हो गए। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। जल पुलिस शक्ति नहर में डूब कर लापता हुए चिकित्सक की तलाश करती रही। रविवार को खोजबीन के दौरान ढकरानी पावर हाउस इंटेक से डॉक्टर हंसराज अरोड़ा का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर रही है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। जल पुलिस ने रविवार को तलाश शुरू की। साथ ही ढकरानी पावर हाउस कर्मियों को कोई शव दिखाई देने पर सूचना देने के लिए कहा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440