चिकित्सकों ने दी वरिष्ठ नागरिकों को कैंसर तथा अन्य बीमारियों की जानकारियां

खबर शेयर करें

सिग्नस उजाला सेंट्रल हॉस्पिटल में वरिष्ठ नागरिक ले सकेंगे ओपीडी सेवा का निशुल्क लाभ: डॉ0 रूपेश सक्सेना

समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति हल्द्वानी के तत्वावधान में स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन नगर निगम सभागार में किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने वरिष्ठ नागरिकों को कैंसर जैसे महत्वपूर्ण बीमारी के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों को होने वाली बीमारियों तथा उनके उपचार के संबंध में किए जाने वाले बचाव के बारे में जानकारियां दी।
सिग्नस उजाला सेंट्रल हॉस्पिटल के यूनिट हेड डॉ. रूपेश सक्सेना ने समिति और अस्पताल के बीच हुए समझौते के तहत ओपीडी में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने हेतु निरोग्य कार्ड दिया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन शाम 5 से 7 बजे तक वरिष्ठ नागरिक ओपीडी सेवा का निशुल्क लाभ ले सकेंगे। पैथोलॉजी व दवाई की खरीद पर 10 प्रतिशत छूट भी दी जाएगी।
स्वास्थ्य वार्ता में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ शरद अरोरा ने कैंसर के लक्षणों व उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आम लोगों में कैंसर के प्रति आज भी अनेकों भ्रांतियां हैं। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लें।
समिति अध्यक्ष भुवन भाष्कर पांडे ने इस निर्णय पर सिग्नस उजाला सेंट्रल हॉस्पिटल का आभार जताया। कहा कि इसका लाभ निश्चित रूप से समिति सदस्यों को मिलेगा। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषा जोशी ने मौके पर मौजूद लोगों की नेत्र जांच कर आवश्यक परामर्श भी दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महामंत्री पीडी पांडे ने मौजूद चिकित्सकों व सदस्यों का आभार जताया। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों से अस्पताल की इस सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की।
कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीके बल्यूटिया, उपाध्यक्ष भगवती बिष्ट, संयुक्त सचिव दिनेश चन्द्र पंतोला, आय-व्यय निरीक्षक आनन्द सिंह भाकुनी, कार्यकारिणी सदस्य विपिन चन्द्र बिष्ट, प्रेमा जोशी, मदन मोहन भंडारी, डीके पांडे, इन्दर सिंह निगल्टिया, आरपी जोसफ, एलडी पांडे, एनबी गुणवंत समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440