तिजोरी को न रखें गलत तरीके से

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। हर किसी के घर में पैसा रखने का कोई न कोई स्थान होता ही है। ज्यादातर लोग अपने धन को सुरक्षित रखने के लिए अल्मारी या तिजोरी को सबसे ज्यादा उपयुक्त मानते हैं। ऐसे कई लोगों से सुना जा सकता है कि वे लोग कमाते तो बहुत हैं लेकिन पैसा रूकता नहीं या फिर बेमतलब के खर्चे कभी पैसा रूकने नहीं देते। वास्तु शास्त्रियों की मानें तो इसका एक बहुत कारण है हमारे पैसा रखने का स्थान या अलमारी – तिजोरी आदि की दिशा। अलमारी और तिजोरी को गलत दिशा में रखने से कई बार पैसे की हानि हो सकती है लेकिन अधिकतर लोग इस बात से अंजान हैं।
-अलमोरी या तिजोरी हो जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर रखे।
-अलमारी या तिजोरी का मुंह दरवाजे की ओर नहीं होना चाहिए।
-इससे तिजोरी में धन नहीं रूक पाता।
-अलमारी या तिजोरी का मुंह दक्षिण दिशा की ओर नहीं खुलना चाहिए।
-अलमारी या तिजोरी के नीचे प्रत्येक दिन सफाई जरूर करें।
-अलमारी या तिजोरी का रंग गहरा लाल या हरा नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   15 जनवरी 2026 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा
  • सबसे अहम बात कि अलमारी या तिजोरी को कभी खाली न रखें।
  • अलमारी पर कभी भी कांच न लगावएं और अगर लगाभी हो तो उसे हरे रंग के कपड़े से ढक दें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440