सुबह उठकर नहीं देखों इसको…

खबर शेयर करें


समाचार सच. अध्यात्म डेस्क। अगर दिन की शुरूआत अच्छे तरीके से हो तो सारे काम भी सही होते हैं। इस वजह से ही हमारे मन में सुबह उठकर सबसे पहले यही ख्याल आता है कि हमारा दिन अच्छा जाए। लेकिन हम में से बहुत सारे लोग हैं, जिनकी ऐसी आदत होती है कि वह सुबह उठकर सबसे पहले शीशा देखते हैं। मगर वास्तुशास्त्र के मुताबिकयह आदत बिल्कुल अच्छी नहीं है क्योंकि शायद आपकी इस आदत की वजह से आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
वास्तु विज्ञान इसे लेकर क्या कहता है
वास्तु विज्ञान के अनुसार जब इंसान सुबह के समय सोकर उठता है तब उसके शरीर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कहीं न कहीं रहता है और निगेटिव एनर्जी का सबसे ज्यादा असर चेहरे पर ही होता है।
ऐसी स्थिति में जब हम सुबह सोकर उठते हैं और सबसे पहले शीश ही देखते हैं तो वह नकारात्मक ऊर्जा आंखों के जरिए एक बार दोबारा हमारे अंदर प्रवेश कर जाती है। इसलिए ध्यान रहे हमेशा मुंह धोने के बाद ही हमें शीशा देखना है उससे पहले नहीं।
ये काम करें सुबह उठकर
सबसे पहले सुबह के समय ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुभ माना जाता है। इसके बाद शौच इत्यादि से निवृत्त होकर ईश्वर का ध्यान लगाएं और उनकी पूजा करें। इसके बाद सेहत के लिहाजे से योग व्यायाम करना अच्छा है। हो सके तो मॉर्निंग वॉक पर भी जाएं। ऐसा करने से आपका पूरा दिन ऊर्जावान रहेगा साथ ही मन में सकारात्मक विचार आएंगे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440