वायु प्रदूषण को देखते हंए पराली जलाने पर डबल जुर्माना

खबर शेयर करें

समाचार सच, दिल्ली डेस्क। पराली जलाने पर जुर्माना बढ़ाने का निर्णय मोदी सरकार ने वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए लिया है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर सर्दियों में बहुत बढ़ जाता है, जिसका एक कारण पराली जलाना भी है। इस फैसले के तहत, अब किसानों को पराली जलाने पर पहले से अधिक जुर्माना देना होगा।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः वन दारोगा की सड़क हादसे में मौत मामले में नया मोड़, परिजनों ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस

5 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों के लिए जुर्माना राशि अब 30,000 रुपये कर दी गई है। वहीं, 2 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को 5,000 रुपये और 2 से 5 एकड़ वाले किसानों को 10,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा। यह कदम सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद उठाया गया है, जिससे कि पराली जलाने की घटनाओं में कमी आ सके और वायु गुणवत्ता को सुधारने में मदद मिल सके।

यह भी पढ़ें -   सोमवार के दिन कुछ चीजें खरीदने से भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनकी कृपा बनी रहती है

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अनुसार, नवंबर के पहले पखवाड़े में प्रदूषण अपने चरम पर होता है, क्योंकि इस दौरान पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले अधिक होते हैं। सुप्रीम कोर्ट भी इस मुद्दे पर गंभीर है और उसने इसे लेकर सख्त रुख अपनाया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440