नेता प्रतिपक्ष के समक्ष दर्जनों लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन

खबर शेयर करें


जनता अब समझ चुकी है कि सभी का हित कांग्रेस में ही सुरक्षित: इंदिरा

समाचार सच, हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश के समक्ष दर्जनों लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। सभी का पार्टी में आने पर फूलमालाओं से स्वागत किया गया और विधिवत सदस्यता दिलाई गई।

Ad Ad

कलावती कॉलोनी मल्ला गोरखपुर स्थित पूरन चन्द्र जोशी (भिन्जू) के आवास में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष व विधायक डॉ इन्दिरा हृदयेश ने सभी का स्वागत किया। कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि सभी का हित कांग्रेस में ही सुरक्षित है। जिसके चलते लोगों का पार्टी के प्रति तेजी से रूझान बढ़ रहा है और वह पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। कहा कि आज सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। कर्मचारी परेशान हैं। युवा घर बैठा हुआ है। किसान सड़कों पर है। मंहगाई सिर चढ़ के बोल रही है। महिलाओं की रसोई महंगी हो गई है। कोई किसी की सुन नहीं रहा है। मुख्यमंत्री अभी तक अपनी कैबिनेट पूरी नहीं कर पाये हैं। भाजपा के लोग ही भ्रष्टाचार के जीरो टोलरेंस पर जवाब मांग रहे हैं। कार्यकर्ताओं की नाराज़गी को भांपते हुए भाजपा चार साल सोने के बाद अब प्रशिक्षण वर्ग कर रही है। भाजपा सरकार हर मोर्चें पर विफल साबित रही है।

यह भी पढ़ें -   बारिश के मौसम में ऐसे रखें सावधानी जिससे न हो परेशानी

कार्यक्रम का सफल संचालन नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि सौरभ भट्ट ने किया। जबकि सदस्यता लेने वालों का एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, प्रदेश सचिव डॉ मयंक भट्ट ने फूलमालाओं से स्वागत किया।

यह भी पढ़ें -   पंचायत चुनाव के बीच नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब व सट्टा सामग्री के साथ 06 आरोपी गिरफ्तार

सदस्यता लेने वालों में कुनाल जोशी, कुसुम जोशी, पूरन चन्द्र सती, गोविंद गुरूरानी, जगदीश गुरूरानी, हरीश पाण्डे, सतरंजन मण्डल, शशांक पाण्डे, शांति बोरा, मोहित थपलियाल, अजय कृष्ण गोयल, सुमन बोरा, कमला जोशी, तुलसी पाण्डे, ललित भगत, किरन भगत, कृष्णा गुरुरानी, गौरव वानखेड़े, रमेश पाण्डे, अनिता पाण्डे, मीरा गुरूरानी, मयंक गुरूरानी, मोहन चन्द्र जोशी, गोमित पाण्डे, गीता मण्डल आदि शामिल रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440