समाचार सच, नैनीताल। शहर की शोधार्थी डॉ अनीता राणा का चयन चेक रिपब्लिक (यूरोप) में शोध के लिये चयन हुआ है, वर्तमान में अनीता आईआईटी रुड़की में कार्यरत है और जल्द ही विदेश में कार्यभार ग्रहण कर शोध कार्य करेंगी।
डॉ0 अनीता ने बताया की उन्होंने प्रो० राजेंद्र सिंह नैनो साइंस और नैनो टेक्नोलॉजी केंद्र, रसायन विभाग डी०एस०बी० परिसर कुमाऊँ वि०वि० से विभाग के प्रभारी प्रो० नन्द गोपाल साहू के निर्देशन में शोध कार्य पूरा किया है। डॉ अनीता की माता तारा राणा नगर पालिका सभासद व पिता सर्वजीत सिंह राणा व्यवसायी है। इससे पूर्व उन्होंने नैनीताल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की है,डीएसबी परिसर से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर पीएचडी के दौरान उन्होंने ग्राफीन एंड ड्रग डिलीवरी, नेचुरल प्रोडक्टस पर काम किया है।
डॉ० अनीता के सोलह पेपर और एक पेटेंट है व कई राष्ट्रीय अवॉर्ड भी इनके नाम है चेक रिपब्लिक में डॉ अनीता सिंथेसिस ऑफ़ ड्रग – पॉलिमर कंज्युगेट्स पर शोध करेंगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु प्रो० नंद गोपाल साहू और अपने माता – पिता, पति को दिया है।
Dr. Anita’s selection for research abroad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440