
समाचार सच, लालकुआं। वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत लालकुआं ब्लॉक के बच्ची धर्मा गांव में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लोगों को निशुल्क फलदार पौधे भेंट किए गए। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के आयोजन में गोपाल जोशी, योगेश जोशी, हरीश भट्ट और गोपाल भट्ट ने विशेष सहयोग किया। आयोजन में दिशा के पूर्व निदेशक देवेंद्र बिष्ट और कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कमल भंडारी समेत लगभग 70 लोग मौजूद रहे। आयोजकों ने सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस बार पंचायत चुनावों और लगातार वर्षा से बिगड़ी सड़कों की वजह से कार्यक्रम में कुछ देरी हुई, लेकिन अब अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, पौधरोपण अभियान को पर्वतीय क्षेत्रों तक भी पहुंचाया जाएगा, जहां विशेष रूप से च्यूरा सहित कई अन्य पौधे लगाए जाएंगे।
पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी/पर्यावरणविद, हल्द्वानी डॉ. आशुतोष पंत ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वायु और पानी उपलब्ध कराना है तो हर व्यक्ति को न केवल पौधे लगाने चाहिए बल्कि उनके बड़े होने तक देखभाल भी करनी चाहिए। मैदानी क्षेत्रों में दिसंबर-जनवरी में पौधे नहीं लगाने चाहिए, जबकि पॉपलर जैसे पौधे मैदानों में और अखरोट, सेब, नाशपाती, आडू जैसे पौधे पर्वतीय क्षेत्रों में जनवरी-फरवरी में लगाए जा सकते हैं। फिलहाल अभियान सितम्बर के अंतिम सप्ताह तक जारी रहेगा।
गांव में लोगों को यह भी बताया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर 15 सितम्बर के बाद पौधारोपण नहीं करना चाहिए, लेकिन घरों में यदि सिंचाई की व्यवस्था है तो अक्टूबर तक भी पौधे लगाए जा सकते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440